नौ और रोगियों की मौत से कोविड 19 से मौतो का आंकड.ा 8,632 पहुंचा
By भाषा | Updated: January 26, 2021 22:04 IST2021-01-26T22:04:06+5:302021-01-26T22:04:06+5:30

नौ और रोगियों की मौत से कोविड 19 से मौतो का आंकड.ा 8,632 पहुंचा
लखनऊ, 26 जनवरी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 से नौ और रोगियों की मौत के साथ ही प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों लोगों की कुल संख्या 8,632 हो गयी है, जबकि 307 नये मामलों के साथ कुल रोगियों की संख्या 5,99,208 हो गयी है ।
उप्र सरकार द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक मरने वालों में लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, बाराबंकी, बस्ती,बिजनौर, पीलीभीत और मिर्जापुर के एक-एक मरीज थे।
पिछले 24 घंटो में सामने आए 307 नये मामलों में लखनऊ में 45 तथा प्रयागराज में 40 संक्रमित मिले हैं ।
बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 569 कोविड-19 रोगी ठीक होकर छुटटी पा चुके है, इस तरह प्रदेश में अब तक ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 5,84,039 पहुंच गयी है ।
प्रदेश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,537 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।