दिल्ली में सौ रुपये को लेकर हुई लड़ाई में दंपति ने 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की

By भाषा | Updated: May 16, 2021 22:35 IST2021-05-16T22:35:25+5:302021-05-16T22:35:25+5:30

The couple killed a 40-year-old man in a fight over a hundred rupees in Delhi | दिल्ली में सौ रुपये को लेकर हुई लड़ाई में दंपति ने 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की

दिल्ली में सौ रुपये को लेकर हुई लड़ाई में दंपति ने 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की

नयी दिल्ली, 16 मई दिल्ली में सौ रुपये को लेकर हुई लड़ाई में एक दंपति ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी।

पुलिस ने इस सिलसिले में रेशमा को गिरफ्तार किया है जबकि उसका पति जितेंद्र फरार है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अजीत के तौर पर हुई है जो मंगोलपुरी में रहता था।

पुलिस को रविवार अपराह्न पौने तीन बजे घटना के बारे में जानकारी मिली।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि जितेंद्र ने अजीत से रविवार को सौ रुपये चुकाने के लिए कहा। इस मुद्दे पर उनके बीच जोरदार बहस हुई। अजीत ने आरोपी की पिटाई कर दी और रुपये देने से इंकार कर दिया।

पुलिस ने कहा कि इसके बाद जितेंद्र घर गया और चाकू लेकर आया। उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। उन्होंने अजीत पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादा खून बहने से अजीत की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The couple killed a 40-year-old man in a fight over a hundred rupees in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे