दोपहर दो बजे तक के समाचार: देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 22771 मामले आए सामने, पढ़ें अन्य खबर

By भाषा | Updated: July 4, 2020 15:53 IST2020-07-04T15:53:47+5:302020-07-04T15:53:47+5:30

देश में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 22,771 मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,48,315 हो गई है।

The country saw the highest number of 22771 cases of corona infection in one day. | दोपहर दो बजे तक के समाचार: देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 22771 मामले आए सामने, पढ़ें अन्य खबर

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsनरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मौजूदा समय में जब विश्व असाधारण चुनौतियों से निपट रहा है तो इनका स्थायी समाधान भगवान बुद्ध के आदर्शों से मिल सकता है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और सरकार को उनकी सुननी चाहिए।पुलिस की 25 से अधिक टीम उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में लगातार छापेमारी कर रही हैं लेकिन घटना के करीब 36 घंटे बाद भी विकास दुबे पुलिस की पकड़ से बाहर है।

नयी दिल्ली: शनिवार की दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

वायरस लीड मामले देश में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 23 हजार मामले सामने आए नयी दिल्ली, देश में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 22,771 मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,48,315 हो गई है जबकि 442 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 18,655 हो गई है।

मोदी लीड बुद्ध भगवान बुद्ध के आदर्शों से हो सकता है विश्व के सामने खड़ी चुनौतियों का स्थानीय समाधान: मोदी नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मौजूदा समय में जब विश्व असाधारण चुनौतियों से निपट रहा है तो इनका स्थायी समाधान भगवान बुद्ध के आदर्शों से मिल सकता है।

चीन-भारत लीड राहुल राहुल ने कहा: चीनी घुसपैठ पर लद्दाखवासियों की बात नजरअंदाज नहीं करे सरकार नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और सरकार को उनकी सुननी चाहिए क्योंकि यदि उनकी बात को नजरअंदाज किया गया तो देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उप्र अपराधी तलाश विकास दुबे की तलाश में दूसरे प्रदेशों में भी छापेमारी कर रहे हैं पुलिस के कई दल लखनऊ, कानपुर के चौबेपुर में बृहस्पतिवार की देर रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिये पुलिस की 25 से अधिक टीम उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में लगातार छापेमारी कर रही हैं लेकिन घटना के करीब 36 घंटे बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है।

महाराष्ट्र बारिश मुंबई मुंबई, तटीय महाराष्ट्र में शनिवार को जारी रहेगी भारी बारिश: मौसम विभाग मुंबई, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों और मुंबई में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

उप्र वायरस मंत्री उत्तर प्रदेश के मंत्री मोती सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह' और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

नेपाल एनसीपी लीड ओली नेपाल में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक सोमवार तक टली, ओली के भविष्य पर होना था फैसला काठमांडू, नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की वह बैठक सोमवार तक टल गई है जिसमें प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के भविष्य पर फैसला होना था। ओली की कार्यशैली तथा उनके भारत-विरोधी बयानों को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच मतभेदों को दूर करने पर काम करने के लिए और समय लिया गया है।

वायरस डब्ल्यूएचओ डब्ल्यूएचओ का कोरोना वायरस के पहले दौर पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध जिनेवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात संबंधी स्थितियों के प्रमुख ने कहा कि हमें कोरोना वायरस संक्रमण के मौजूदा दौर से लड़ने की जरूरत है न कि इस पर ध्यान देने की कि इस संक्रमण का दूसरा दौर कब आएगा।

व्हॉट्सऐप अभियान वॉट्सऐप ने भारत में अपना ब्रांड अभियान शुरू किया नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) वॉट्सऐप ने भारत में अपना ब्रांड अभियान ‘इट्स बिटवीन यू’ शुरू किया है। कंपनी ने कहा है कि इस अभियान के जरिये वह बताएगी कि भारतीय एक-दूसरे के संपर्क में रहने के लिए किस तरह सुरक्षित तरीके से फेसबुक के स्वामित्व वाले मंच का इस्तेमाल करते हैं।

रिलायसं जियोमीट रिलायंस ने पेश की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट, जूम को देगी टक्कर नयी दिल्ली, फेसबुक और इन्टेल जैसी कंपनियों को अपने डिजिटल कारोबार में हिस्सेदारी बेचकर अरबों डॉलर जुटाने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जूम को टक्कर देने की तैयारी की है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ‘जियोमीट’ पेश की है, जिसमें असीमित मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। रिलायंस के इस कदम को प्रतिद्वंद्वी जूम के साथ ‘कीमत युद्ध’ के रूप में देखा जा रहा है।

खेल वायरस एमएलबी मेजर लीग बेसबॉल के 31 खिलाड़ी और सात स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव न्यूयॉर्क, मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के 31 खिलाड़ी और सात स्टाफ सदस्य कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं।

खेल मंत्रालय कोच वेतन खेल मंत्रालय भारतीय कोचों के लिए दो लाख रूपये वेतन की ऊपरी सीमा को हटाएगा नयी दिल्ली, खेल मंत्रालय ने शनिवार को भारतीय कोचों द्वारा एलीट एथलीटों को प्रशिक्षण देने पर वेतन की ऊपरी सीमा दो लाख रुपये को हटाने की घोषणा की, ताकि वे बेहतर परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित हों और पूर्व खिलाड़ियों को हाई परफोर्मेंस प्रशिक्षक बनने के लिए उत्साहित किया जा सके।  

Web Title: The country saw the highest number of 22771 cases of corona infection in one day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे