देश को कमजोर पीएम की जरूरत, अहमदाबाद में बोले ओवैसी- ताकतवर को देख लिया जो ताकतवर की ही मदद कर रहा

By अनिल शर्मा | Published: September 10, 2022 02:58 PM2022-09-10T14:58:53+5:302022-09-10T15:00:53+5:30

एआईएमआईएम प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, भाजपा में रहते हुए नीतीश कुमार सीएम बने। गोधरा कांड के दौरान वह भाजपा के साथ थे। उन्होंने 2015 में उन्हें छोड़ दिया, 2017 में वापस चले गए और नरेंद्र मोदी को जीत दिलाने के लिए 2019 का चुनाव लड़ा। वह अब उन्हें छोड़ गया।

The country needs a weak prime minister Owaisi said in Ahmedabad saw the mighty who is helping the strong | देश को कमजोर पीएम की जरूरत, अहमदाबाद में बोले ओवैसी- ताकतवर को देख लिया जो ताकतवर की ही मदद कर रहा

देश को कमजोर पीएम की जरूरत, अहमदाबाद में बोले ओवैसी- ताकतवर को देख लिया जो ताकतवर की ही मदद कर रहा

Highlightsएआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि देश को कमजोर पीएम की जरूरत है क्योंकि कमजोर..कमजोर की मदद करेगाअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं चाहता हूं देश में खिचड़ी सरकार बने।

अहमदाबादः यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ताकतवर प्रधानमंत्री को देख लिया है अब देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है। ओवैसी ने कहा कि मेरी इच्छा है कि देश में खिचड़ी सरकार बने। 

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि कमजोर..कमजोर की मदद करेगा ताकतवर..ताकतवर की मदद कर रहा है। देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है, ताकतवर प्रधानमंत्री हमने देख लिया है। बकौल ओवैसी- मैं चाहता हूं देश में खिचड़ी सरकार बने क्योकिं गुजरात, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की खिचड़ी मुख्तलिफ होती है।

 AIMIM अहमदाबाद के सभी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसकी घोषणी ओवैसी पहले ही कर चुके हैं। इसी साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर ओवैसी ने कमर कस ली है। शनिवार को अहमदाबाद में मोदी के साथ-साथ विपक्षी नेताओं पर भी हमला बोला। ओवैसी ने एक साथ नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।

एआईएमआईएम प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, भाजपा में रहते हुए नीतीश कुमार सीएम बने। गोधरा कांड के दौरान वह भाजपा के साथ थे। उन्होंने 2015 में उन्हें छोड़ दिया, 2017 में वापस चले गए और नरेंद्र मोदी को जीत दिलाने के लिए 2019 का चुनाव लड़ा। वह अब उन्हें छोड़ गया।

वहीं ओवैसी ने ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि ममता बनर्जी पहले एनडीए में थीं और आरएसएस की प्रशंसा की। आम आदमी पार्टी की तुलना भाजपा से करते हुए औवेसी ने कहा कि इन दोनों में कोई फर्क नहीं है। चुनाव के वक्त ये (आरोप-प्रत्यारोप) सब होता है। जनता होशियार है। ये लोग वादे कर रहे हैं पर जनता अपना फैसला सुनाएगी।

ओवैसी ने आगे कह, जब हम अल्पसंख्यक समुदायों के विकास और उनके लिए न्याय की बात करते हैं, तो हमारे खिलाफ बकवास की जाती है। यह एक तरह से पाखंड है कि आज जो लोग धर्मनिरपेक्षता के विशेषज्ञ हैं, वे तय करेंगे कि कौन धर्मनिरपेक्ष है और कौन साम्प्रदायिक। देश उन्हें देख रहा है।

AIMIM ने अहमदाबाद में 5 निर्वाचन क्षेत्रों की सूची घोषित की थी जिनमें दरियापुर, दानिलिमदा, जमालपुर, बापूनगर और वेजलपुर शामिल हैं। 

 

Web Title: The country needs a weak prime minister Owaisi said in Ahmedabad saw the mighty who is helping the strong

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे