पहले की तुलना में काफी तेजी से देश ने प्रगति की है, अब सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करना है : प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: August 15, 2021 17:23 IST2021-08-15T17:23:00+5:302021-08-15T17:23:00+5:30

The country has progressed much faster than before, now 100 percent target has to be achieved: PM | पहले की तुलना में काफी तेजी से देश ने प्रगति की है, अब सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करना है : प्रधानमंत्री

पहले की तुलना में काफी तेजी से देश ने प्रगति की है, अब सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करना है : प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, 15 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पिछले सात वर्षों में शुरू की गई कई योजनाओं का लाभ करोड़ों गरीब लोगों तक पहुंचा है और देश ने पहले की तुलना में काफी तेजी से प्रगति की है। उन्होंने कहा कि अब हर मोर्चे पर सौ फीसदी उपलब्धि हासिल करने का लक्ष्य होना चाहिए।

लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार आठवें संबोधन में मोदी ने कहा कि उनका दृढ़ मत है कि 2047 में जो भी प्रधानमंत्री बनेगा वह देश ने आज जो संकल्प लिया है, उसे उपलब्धियों के रूप में गिनाएगा।

अगले 25 वर्षों को ‘‘अमृत काल’’ बताते हुए उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए देश इतने लंबे समय तक इंतजार नहीं कर सकता है और यह जरूरी है कि इसके लिए हर कोई प्रयास करे।

मोदी ने कहा कि ‘‘अमृत काल’’ का लक्ष्य भारत और इसके नागरिकों की समृद्धि को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा भारत बनाना है, जहां सुविधाओं के स्तर को लेकर गांवों और शहरों में विभेद नहीं हो।

उन्होंने कहा कि ‘‘अमृत काल’’ का लक्ष्य ऐसा भारत बनाना है जहां सरकार नागरिकों के जीवन में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप नहीं करे और जिसके पास दुनिया का हर आधुनिक ढांचा मौजूद हो।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अमृत काल 25 वर्षों का है, लेकिन हमें अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। हमें अभी शुरुआत करनी होगी, हमें एक भी क्षण नहीं गंवाना होगा। यह सही वक्त है। हमारे देश को भी बदलना है और नागरिक के तौर पर हमें खुद को बदलना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं लाल किले की प्राचीर से आग्रह करता हूं कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ और अब ‘सबका प्रयास’ हमारे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।’’

मोदी ने कहा कि इस ‘‘भारत विकास यात्रा’’ में यह सुनिश्चित किया जाना है कि देश जब स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाए तो वह आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों को हासिल कर चुका हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से हर घर में बिजली पहुंचाई है और सभी घरों में शौचालय बनाने के सही प्रयास किए हैं, उसी तरह से हमें अब योजनाओं की पूर्णता तक पहुंचना है और इसके लिए हमें लंबी समय सीमा नहीं रखनी है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें कुछ वर्षों के भीतर ही अपने संकल्पों को हासिल करना है। हमें और आगे बढ़ना है -- सभी गांवों में सड़कें होनी चाहिए, सभी घर में बैंक खाता होना चाहिए, सभी लाभार्थियों के पास आयुष्मान भारत कार्ड होना चाहिए, उज्ज्वला योजना में हर पात्र व्यक्ति के पास गैस कनेक्शन होना चाहिए और सौ फीसदी लाभार्थियों के पास आवास होना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The country has progressed much faster than before, now 100 percent target has to be achieved: PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे