महिला से दुष्कर्म के आरोपी कांस्टेबल को परिजनों ने पीटा

By भाषा | Updated: October 12, 2021 23:38 IST2021-10-12T23:38:24+5:302021-10-12T23:38:24+5:30

The constable accused of raping the woman was beaten up by the relatives | महिला से दुष्कर्म के आरोपी कांस्टेबल को परिजनों ने पीटा

महिला से दुष्कर्म के आरोपी कांस्टेबल को परिजनों ने पीटा

बाड़मेर, 12 अक्टूबर राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर घर में घुसकर महिला के साथ बलात्कार किया। बाद में आरोपी कांस्टेबल की पीड़िता के परिजनों ने पिटाई कर दी। आरोपी सुल्तान सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार रात की है जब शिव पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल सुल्तान सिंह पीड़िता के घर में घुसा और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। जब पीड़िता ने शोर मचाया तो उसके परिवार वालों ने कांस्टेबल को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना के बाद कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पीड़िता की ओर से इस संबंध में कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने सिंह को निलंबित कर दिया। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह हाडा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The constable accused of raping the woman was beaten up by the relatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे