दुर्घटनाग्रस्त हुए ध्रुव हेलीकॉप्टर के सह-पायलट की हालत गंभीर

By भाषा | Updated: January 26, 2021 21:48 IST2021-01-26T21:48:56+5:302021-01-26T21:48:56+5:30

The condition of the co-pilot of the crashed Dhruv helicopter is critical | दुर्घटनाग्रस्त हुए ध्रुव हेलीकॉप्टर के सह-पायलट की हालत गंभीर

दुर्घटनाग्रस्त हुए ध्रुव हेलीकॉप्टर के सह-पायलट की हालत गंभीर

जम्मू, 26 जनवरी जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर ध्रुव के सह-पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा था कि पठानकोट से आ रहे भारतीय सेना के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर के बशोली बेल्ट में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक पायलट की मृत्यु हो गई थी।

उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने कहा कि सह-पायलट कैप्टन अंजनी कुमार सिंह की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा का पार्थिव शरीर सेवा विमान से दिल्ली पहुंचा। उनकी पत्नी, पांच साल का बेटा और माता-पिता संयोग से उनके साथ पठानकोट दौरे पर थे ।

प्रवक्ता ने कहा, 'दाह संस्कार फरीदाबाद में उनके गृहनगर में किया जाएगा।’

अधिकारी इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The condition of the co-pilot of the crashed Dhruv helicopter is critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे