जयपुर, 13 फरवरी थल सेना के दक्षिणी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन ने शनिवार को जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन का दौरा किया और सेना की अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दक्षिणी कमान के कमांडर के साथ कोर्णाक कोर के लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मन्हास भी थे। बैटल एक्स डिविजन के मेजर जनरल ए एस गहलोत ने विभिन्न अभियानगत विषयों पर उन्हें जानकारी दी।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन ने अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा किया, जहां उन्हें कमांडरों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अभियानगत तैयारियों की उन्हें जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।