मप्र उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार से 24 अप्रैल तक मामलों की सुनवाई होगी आनलाइन
By भाषा | Updated: April 8, 2021 14:47 IST2021-04-08T14:47:25+5:302021-04-08T14:47:25+5:30

मप्र उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार से 24 अप्रैल तक मामलों की सुनवाई होगी आनलाइन
जबलपुर, आठ अप्रैल कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार से 24 अप्रैल तक मामलों की सुनवाई ऑनलाइन माध्यम से होगी।
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी ने बुधवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है, ‘‘ जबलपुर मुख्य पीठ सहित इन्दौर और ग्वालियर खंडपीठ में आठ अप्रैल से 24 अप्रैल तक सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई ऑनलाइन माध्यम से की जायेगी।’’
इसमें कहा गया है कि इस दौरान मामलों की प्रत्यक्ष तौर पर सुनवाई नहीं की जायेगी।
निर्देश के मुताबिक उच्च न्यायालय की जबलपुर मुख्य पीठ सहित इन्दौर व ग्वालियर खंड पीठ में कोई भी मामला भौतिक रूप से स्वीकार नहीं किया जायेगा।
निर्देश में कहा कि गया है कि ई-फाइलिंग के अलावा इन स्थानों पर ड्रॉप बाॅक्स प्रदान किये गये हैं। भौतिक तौर पर याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता, पंजीकृत लिपिक, और पक्षकार अपने मामले या दस्तावेज इन ड्रॉप बॉक्स में डाल सकते हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उच्च न्यायालय प्रशासन ने स्टेट बार काउंसिल, जबलपुर, ग्वालियर और इन्दौर के बार एसोसिएशन के सदस्यों से प्राप्त अभ्यावेदन को देखते हुए यह निर्देश जारी किये हैं।
मध्यप्रदेश में बुधवार को अब तक सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 4,043 मामले दर्ज किये गये हैं । इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना महामारी से पीड़ित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,18,014 तक पहुंच गयी है । जबकि प्रदेश में 4,086 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।