बंगाल सरकार ने केंद्र को पत्र लिख कर राज्य के 9.5 लाख किसानों को पीएम किसान योजना से बाहर किये जाने पर सवाल उठाया

By भाषा | Updated: August 5, 2021 17:32 IST2021-08-05T17:32:07+5:302021-08-05T17:32:07+5:30

The Bengal government wrote a letter to the Center questioning the exclusion of 9.5 lakh farmers of the state from the PM Kisan scheme. | बंगाल सरकार ने केंद्र को पत्र लिख कर राज्य के 9.5 लाख किसानों को पीएम किसान योजना से बाहर किये जाने पर सवाल उठाया

बंगाल सरकार ने केंद्र को पत्र लिख कर राज्य के 9.5 लाख किसानों को पीएम किसान योजना से बाहर किये जाने पर सवाल उठाया

कोलकाता, पांच अगस्त पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर प्रदेश के साढ़े नौ लाख किसानों को पीएम किसान योजना के लाभान्वितों की सूची से बाहर किये जाने पर सवाल उठाया है । प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार लाभान्वितों के बैंक खाते में सलाना छह हजार रुपये भेजती है जो तीन बराबर किश्तों में दिया जाता है ।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य के किसानों को इस लाभ से वंचित किये जाने से चिंतित है ।

प्रदेश प्रशासन के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘हमें यह समझ नहीं आता राज्य से इतनी बड़ी संख्या में किसानों को इस योजना के लाभान्वितों की सूची से बाहर क्यों कर दिया गया है। हमने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर इस मामले में पर चिंता जतायी है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की ओर से किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है । हम नहीं चाहते हैं कि हमारे किसान इससे प्रभावित हों और इसके लाभ से वंचित हों ।’’

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके लिये 44.8 लाख लाभान्वितों का नाम भेजा था लेकिन जिसमें से 9.5 लाख लोगों को छोड़ दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Bengal government wrote a letter to the Center questioning the exclusion of 9.5 lakh farmers of the state from the PM Kisan scheme.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे