हापुड़ में कोरोना मरीजों से अधिक धनराशि वसूलनें वाले अस्पतालों से प्रशासन वापस दिलवाएगा पैसा
By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:24 IST2021-05-24T21:24:28+5:302021-05-24T21:24:28+5:30

हापुड़ में कोरोना मरीजों से अधिक धनराशि वसूलनें वाले अस्पतालों से प्रशासन वापस दिलवाएगा पैसा
हापुड़, 24 मई उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कोविड अस्पतालों में शासन द्वारा इलाज के लिए निर्धारित शुल्क से ज्यादा बिल वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने अस्पतालों को नोटिस जारी कर हिसाब मांगा है।
जिलाधिकारी (डीएम) अनुज सिंह ने बताया कि कोविड अस्पताल संचालकों द्वारा अधिक वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतों की जांच कर अधिक धनराशि वसूलने वाले अस्पतालों से मरीजों को पैसा वापस दिलाया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।