युवक की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 11, 2021 12:53 IST2021-01-11T12:53:04+5:302021-01-11T12:53:04+5:30

The absconding accused arrested in the murder of the young man | युवक की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

युवक की हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 11 जनवरी नोएडा पुलिस ने एक युवक की अपनी बहन से बदसलूकी का विरोध करने पर हत्या किए जाने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों में से एक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली के कोंडली में रहने वाली युवती तथा उसका भाई रामबाबू (22) शुक्रवार रात नोएडा की एक कंपनी से अपने घर के लिए निकले थे, तभी शराब के नशे में धुत दो युवकों ने बदनीयत से युवती को धक्का मारा। इस बात से क्रोधित युवती ने उनमें से एक को थप्पड़ मार दिया।

सिंह ने बताया कि बदमाश युवती को मारने के लिए आगे बढ़े, जिसका उसके भाई ने विरोध किया।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने रामबाबू पर चाकू से हमला कर दिया ,जिससे उसकी मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि युवती ने घटना की रिपोर्ट सेक्टर 20 थाना में दर्ज कराई है और पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इस घटना में सर्वेश कुमार तथा शनि नामक दो बदमाश शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया और सनी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंह ने बताया कि सनी को एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The absconding accused arrested in the murder of the young man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे