अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने जम्मू-कश्मीर के पुराने कानूनों को खत्म करने का रास्ता खोला : नकवी

By भाषा | Published: November 19, 2020 05:28 PM2020-11-19T17:28:21+5:302020-11-19T17:28:21+5:30

The abolition of Article 370 opened the way for the abolition of the old laws of Jammu and Kashmir: Naqvi | अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने जम्मू-कश्मीर के पुराने कानूनों को खत्म करने का रास्ता खोला : नकवी

अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने जम्मू-कश्मीर के पुराने कानूनों को खत्म करने का रास्ता खोला : नकवी

श्रीनगर, 19 नवंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने जम्मू-कश्मीर के ऐसे पुराने कानूनों को खत्म करने का रास्ता खोला है जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र की विकास प्रक्रिया में बाधक बने हुए थे।

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर को वापस विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करने वाली मुख्यधारा की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का गठबंधन ‘गुपकर घोषणापत्र गठबंधन’ इस पूर्ववर्ती राज्य में कांग्रेस और गठबंधन के अन्य सहयोगियों के ‘‘वंशवाद और विनाशकारी राजनीति’’ के लिए ‘‘मृत्युपूर्व बयान’’ साबित होगा।

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में जिला विकास परिषद चुनाव के लिए एक रैली में नकवी ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 की समाप्ति ने जम्मू-कश्मीर के ऐसे पुराने कानूनों को खत्म करने का रास्ता खोला है जो जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख क्षेत्र की विकास प्रक्रिया में बाधक बने हुए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख के लोगों को केन्द्र सरकार की विभिन्न सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक कल्याण योजनाओं का लाभ मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि ‘गुपकर गैंग’ अब ‘गुमराही गैंग’ बन चुका है जो अपने क्षणिक राजनीतिक स्वार्थ के लिए लोगों के बीच भय और भ्रम पैदा कर रहा है।

नकवी ने कहा कि कांग्रेस और ‘वंश’ (नेकां) उन लोगों का समर्थन कर रहे हैं जो ‘‘कश्मीर को फिर से अलगाववाद और आतंकवाद की आग में झोंकना चाहते हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस राष्ट्र-विरोधी गुपकर गैंग का समर्थन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The abolition of Article 370 opened the way for the abolition of the old laws of Jammu and Kashmir: Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे