आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के दल पर हथगोला फेंका
By भाषा | Updated: November 7, 2021 19:28 IST2021-11-07T19:28:44+5:302021-11-07T19:28:44+5:30

आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के दल पर हथगोला फेंका
श्रीनगर, सात नवंबर आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के एक दल पर रविवार को हथगोला फेंका। पुलिस ने बताया कि हमले में अब तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “शाम छह बजकर 25 मिनट पर, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में नेहामा चौक पर 18 बटालियन सीआरपीएफ दल पर एक हथगोला फेंका जो सड़क किनारे फटा।”
इस संबंध में विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।