जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैम्प पर आतंकी हमले में दो जवान शहीद

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 10, 2018 08:08 AM2018-02-10T08:08:32+5:302018-02-10T16:32:38+5:30

Sunjwan Army camp Terrorist Attack Updates: आतंकियों के छिपे होने की जगह की पहचान करके इलाके को खाली करा लिया गया है। माना जा रहा है कि सुंजवान आर्मी कैंप से सटा हुआ टिकरी नाला है। आतंकी वहीं से कैंप के अंदर दाखिल हुए होंगे।

Terrorist attacked Sunjwan Army camp in Jammu, Operation underway: LIVE updates | जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैम्प पर आतंकी हमले में दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैम्प पर आतंकी हमले में दो जवान शहीद

जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के सुंजवान स्थित एक आर्मी कैंप में शनिवार तड़के कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया। सुबह करीब 4.55 बजे संतरी को कुछ संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। थोड़ी देर बाद ही संतरी के बंकर पर गोलीबारी शुरू हो गई। जम्मू के आईजीपी एसडी सिंह जामवाल ने बताया कि अभी तक आतंकियों की संख्या का पता नहीं चल सका है। वो फैमिली क्वार्टर की तरफ घुस गए हैं। गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वायुसेना के पैरा कमांडों बुला लिए गए हैं। ऑपरेशन जारी है। जानें इस बड़ी घटना की पल-पल की अपडेट।

Sunjwan Army camp Terrorist Attack LIVE Updates:-

- जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर कविंद्र गुप्ता ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आतंकियों ने हमले के लिए रोहिंग्या को हथियार बनाया हो क्योंकि सुंजवान आर्मी कैंप के पास काफी रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं।


- भारतीय वायुसेना के पैरा कमांडो को सुंजवान के आर्मी कैंम्प पर पहुंच गए हैं। ऑपरेशन जारी है। इस हमले में एक भारतीय जवान शहीद हो गए और दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं।


- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से सुंजवान आतंकी हमले पर बात की हैं। साथ ही गृहमंत्रालय के अधिकारियों से मामले पर नजर बनाए रखने को कहा गया है।


- जिला प्रशासन ने आतंकी हमले के आस-पास 500 मीटर के दायरे में स्थित स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। आतंकियों की तलाश जारी है। फिलहाल गोलीबारी रुकी हुई है।


- आतंकियों के छिपे होने की जगह की पहचान करके इलाके को खाली करा लिया गया है। माना जा रहा है कि सुंजवान आर्मी कैंप से सटा हुआ टिकरी नाला है। आतंकी वहीं से कैंप के अंदर दाखिल हुए होंगे।


घाटी में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले महीने भी सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 3 कैप्टन समेत पांच लोग शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। उस आतंकी हमले को लोकल आतंकियों ने अंजाम दिया था। यह ज्यादा खतरनाक होता क्योंकि लोकल लोगों को इलाके की पूरी जानकारी होती है। 2017 में बीएसएफ के एक कैम्प में फिदायीन हमला हुआ था। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में 206 आतंकियों को मार गिराया था।

Web Title: Terrorist attacked Sunjwan Army camp in Jammu, Operation underway: LIVE updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे