लाइव न्यूज़ :

श्रीनगर: आतंकी हमले में जान गंवाने पुलिस अधिकारी को रोते-बिलखते परिजनों ने दी अंतिम विदाई, दो साल पहले मुठभेड़ में मारा गया था बेटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2022 15:06 IST

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। घटना लाल बाजार इलाके की है। मंगलवार शाम को आतंकवादियों ने पुलिस नाके पर हमला कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देश्रीनगर के लाल बाजार इलाके में मंगलवार शाम को आतंकी हमला हुआ था। आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जबकि दो जख्मी हैं। दो साल पहले मुश्ताक अहमद का बेटा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार शाम आतंकियों के हमले में वीरगति को प्राप्त हुए पुलिसकर्मी मुश्ताक अहमद लोन को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दिए जाने के दौरान एक अजीबोगरीब और उथल-पुथल वाली स्थिति पैदा हो गई।

दरअसल लोन के परिवार के कुछ सदस्यों ने उस ताबूत को अपने कब्जे में ले लिया जिसमें शव रखा हुआ था। साथ ही उन्होंने मुश्ताक अहमद लोन के शव को देखने के लिए ताबूत का कवर हटा दिया।

इस दौरान परिवार की रोती-बिलखती महिलाएं भी ताबूत के पास पहुंचकर उसे गले से लगाती नजर आईं। इसमें कुछ परिजन बेहोश भी हो गए। इस अफरातफरी, शोर-शराबे और हंगामे के बीच पुलिस को मातम मनाने वालों को हटाने और श्रद्धांजलि समारोह को पूरा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कुछ साल पहले बेटे की मुठभेड़ में हुई थी मौत

पुलिसकर्मी मुश्ताक अहमद लोन की मौत परिवार के लिए इसलिए भी ज्याद चोट और सदमा देने वाली रही क्योंकि दो साल पहले ही उनके बेटे और इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट आकिब मुश्ताक की भी मौत कुलगाम में एक मुठभेड़ में हो गई थी। पुलिस ने तब आकिब मुश्ताक को आतंकियों का सहयोगी बताया था। 

पुलिस के दावों पर तब परिवार वालों ने सवाल उठाए थे। सवाल उठने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की बात कही थी लेकिन उस जांच में क्या निकलकर सामने आया, ये कभी सार्वजनिक नहीं किया गया। मुश्ताक अहमद लोन के एक और बेटे हैं जो एक आर्मी इंजीनियर हैं। इसलिए भी परिवार के लिए ये विश्वास करना मुश्किल था कि उनका बेटा आतंकी हो सकता है।

2020 में मुठभेड़ में मारा गया था आकिब

आकिब को अप्रैल 2020 में उसके घर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर एक सुरक्षा अभियान के दौरान मार गिराया गया था। पुलिस ने तब कहा था कि कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम चार आतंकवादी भागने में सफल रहे थे, लेकिन तलाशी के दौरान उन्हें आकिब मुश्ताक का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने आकिब को 'आतंकवादियों का सहयोगी' बताया था।

अन्य मारे गए आतंकवादियों की तरह आकिब का शव भी तब परिवार को नहीं सौंपा गया था और उसे कुलगाम से 150 किलोमीटर दूर बारामूला जिले में एक अज्ञात कब्रिस्तान में दफनाया गया था।

टॅग्स :Srinagarआतंकी हमलाterrorist attack
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई