कर्नाटक: मरम्मत के दौरान मस्जिद के नीचे से निकला मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन, विहिप ने की जांच की बात, प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की

By आजाद खान | Published: April 22, 2022 10:10 AM2022-04-22T10:10:21+5:302022-04-22T10:14:23+5:30

मस्जिद के नीचे मंदिर जैसे डिजाइन के पाए जाने पर विश्व हिंदू परिषद ने मस्जिद की नवीनीकरण को रोक कर इसकी जांच करने की बात कही है।

temple-like architectural design came out during mosque repairs VHP probes administration appeals to maintain peace in mangalore karnataka | कर्नाटक: मरम्मत के दौरान मस्जिद के नीचे से निकला मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन, विहिप ने की जांच की बात, प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकर्नाटक के मंगलुरु में एक मस्जिद के नीचे मंदिर जैसा डिजाइन पाया गया है। यह बात मस्जिद के मरम्मत के वक्त सामने आई है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

बेंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु के बाहरी इलाके मलाली में एक मस्जिद के नीचे मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन पाए जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मस्जिद की नवीनीकरण के दौरान यह बात सामने आया है जिसकी अब जांच चल रही है। मामले की खबर मिलते ही राज्य के हिन्दू संगठनों ने मस्जिद का दौरा किया और उसके नवीनीकरण को रोकनी की बात कही है। ऐसे में प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जांच के बाद ही कोई फैसला लेने की बात कही है। फिलहाल मस्जिद के मरम्मत का काम रूका हुआ है और अधिकारियों द्वारा जांच जारी है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मलाली के एक जुमा मस्जिद का है जहां पर हिन्दू धर्म के मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन देखने को मिला है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह डिजाइन मस्जिद की मरम्मत के दौरान निकली है जिसकी अब जांच हो रही है। ऐसे में लोगों ने यह बात कहनी शुरू कर दी है कि मस्जिद के नीचे पहले मंदिर था, लेकिन अधिकारियों को अभी तक इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह कहा जाय कि सच में यहां पर पहले एक मंदिर था। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जिला प्रशासन से काम रुकवाने की अपील की है। वहीं दक्षिण कन्नड़ कमिश्नरेट ने अगले आदेश तक शांति बनाए रखने की अपील की है। 

क्या कहा अधिकारियों ने

मामले में बोलते हुए दक्षिण कन्नड़ उपायुक्त राजेंद्र केवी ने कहा, "मुझे मामले की जानकारी क्षेत्र के अधिकारियों और पुलिस विभाग से मिली है। जिला प्रशासन पुराने भूमि अभिलेखों और स्वामित्व विवरण के संबंध में एंटीज को देख रहा है। हम बंदोबस्ती विभाग और वक्फ बोर्ड दोनों से रिपोर्ट लेंगे।" वहीं इस अधिकारियों ने भी कहा है, "हम दावों की वैधता की जांच करेंगे और बहुत जल्द उचित निर्णय लेंगे। तब तक, मैंने यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है और लोगों से निष्कर्ष पर नहीं पहुंचने का अनुरोध किया है। मैं लोगों से कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने का अनुरोध कर रहा हूं।"

Web Title: temple-like architectural design came out during mosque repairs VHP probes administration appeals to maintain peace in mangalore karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे