मुबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट

By भाषा | Updated: December 5, 2020 16:25 IST2020-12-05T16:25:32+5:302020-12-05T16:25:32+5:30

Temperature drop in many parts of Maharashtra including Mumbai | मुबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट

मुबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट

मुंबई, पांच दिसंबर मुंबई में इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान शनिवार को 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है जिसे सर्दी की शुरूआत के तौर पर देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

भारत मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि चक्रवातों एवं बंगाल की खाड़ी में गंभीर दबाब के क्षेत्रों के कारण प्रदेश में सर्दी आने में देरी हुयी है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘गंभीर दबाव के क्षेत्रों के कमजोर होने के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिररावट दर्ज की गयी है । महाराष्ट्र में यह सर्दी के मौसम की शुरूआत हो सकती है।’’

मौसम विभाग के अनुसार मुंबई के साताक्रू ऑब्जर्वेट्री ने शनिवार को न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनताम तापमान है। यह सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है ।

उन्होने बताया कि प्रदेश के परभणी में तापमान में सबसे अधिक कमी दर्ज की गयी जहां यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है ।

प्रदेश में रबी फसल के लिए सर्दी के मौसम की भूमिका महती है । इन फसलों में ज्वार, गेहूं एवं हरा चना शामिल है । इसके अलावा आम के पेड़ों में फूल खिलने की भी शुरूआत होती है ।

एक कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि आम के पेड़ों में अच्छे तरीके से फूल खिलने के लिये तापमान में गिरावट आवश्यक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Temperature drop in many parts of Maharashtra including Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे