Telangana tunnel collapse: एसएलबीसी सुरंग की छत का एक हिस्सा ढहने से कम से कम 6 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका

By रुस्तम राणा | Updated: February 22, 2025 16:32 IST2025-02-22T16:30:42+5:302025-02-22T16:32:58+5:30

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि काम में लगी कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छह से आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।

Telangana tunnel collapse: At least 6 workers feared trapped after a portion of the roof of the SLBC tunnel collapsed | Telangana tunnel collapse: एसएलबीसी सुरंग की छत का एक हिस्सा ढहने से कम से कम 6 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका

Telangana tunnel collapse: एसएलबीसी सुरंग की छत का एक हिस्सा ढहने से कम से कम 6 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका

Highlightsघटना तब हुई जब कुछ श्रमिक काम के सिलसिले में अंदर गए थेतभी सुरंग के 12-13 किलोमीटर अंदर छत गिर गईसीएम रेड्डी अधिकारियों को राहत कार्य करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया

Telangana tunnel collapse: शनिवार को तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन हिस्से में छत का एक हिस्सा ढहने से छह श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस के बयान के मुताबिक निर्माण कंपनी की टीम आकलन के लिए अंदर गई है और वह इसकी पुष्टि कर रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि काम में लगी कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छह से आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारी ने बताया, "घटना तब हुई जब कुछ श्रमिक काम के सिलसिले में अंदर गए थे, तभी सुरंग के 12-13 किलोमीटर अंदर छत गिर गई।"

सीएम रेड्डी ने राहत कार्य करने के निर्देश दिए

वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है, लेकिन बताया गया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को राहत कार्य करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी, सिंचाई मामलों के सरकारी सलाहकार आदित्यनाथ दास और अन्य सिंचाई अधिकारी विशेष हेलीकॉप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एसएलबीसी सुरंग में हुए हादसे पर दुख जताया है। सुरंग में छत गिरने और कई लोगों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने जिला कलेक्टर, एसपी, अग्निशमन विभाग, हाइड्रो और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत उपाय करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री के आदेश पर सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी, सिंचाई सलाहकार आदित्यनाथ दास और सिंचाई अधिकारी विशेष हेलीकॉप्टर से दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हुए।" 

दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने इसके कारणों की जानकारी ली और अधिकारियों से फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने को कहा। उनके कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने अधिकारियों से घायलों (यदि कोई हो) को उपचार उपलब्ध कराने को भी कहा।

Web Title: Telangana tunnel collapse: At least 6 workers feared trapped after a portion of the roof of the SLBC tunnel collapsed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे