लाइव न्यूज़ :

'आपको मोदी जी की तस्वीर चाहिए थी, ये है...', तेलंगाना में फोटो विवाद पर निर्मला सीतारमण को केसीआर की पार्टी ने ऐसे दिया जवाब

By विनीत कुमार | Updated: September 4, 2022 12:20 IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा तेलंगाना में राशन दुकान में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं लगे होने को लेकर जिलाधिकारी की खिंचाई किए जाने के मामले के बाद टीआरएस ने एक वीडियो शेयर कर तंज कसा है।

Open in App
ठळक मुद्देतेलंगाना में फोटो विवाद के बाद टीआरएस ने एलपीजी सिलेंडर पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला वीडियो साझा किया।इस वीडियो में सिलेंडर में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ उसके दाम भी लिखे हैं।

हैदराबाद: सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं लगे होने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा तेलंगाना के कामारेड्डी के जिलाधिकारी जितेश पाटिल की खिंचाई किए जाने के विवाद पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। एक वीडियो शेयर कर टीआरएस की ओर पूरे मामले पर तंज कसा गया है।

वहीं, तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने कहा कि यह हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तस्वीर रखने के लिए कहना अनुचित है। उनके अनुसार, केंद्र एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत केवल 50 से 55 प्रतिशत कार्डधारकों को प्रति माह तीन रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 10 किलोग्राम चावल की आपूर्ति करता है और शेष 45-50 प्रतिशत कार्डधारकों के लिए तेलंगाना सरकार अपने खर्च से आपूर्ति करती है। उन्होंने कहा, 'वह (निर्मला सीतारमण) जो बात कर रही हैं उससे प्रधानमंत्री का दर्जा गिरता है। वह ऐसे बात कर रही थीं जैसे सारा चावल (जो मुफ्त दिया जाता है) उनके (केंद्र) द्वारा दिया जा रहा है।’

वीडियो शेयर कर टीआरएस ने कसा तंज

पूरे विवाद के बीच टीआएस के सोशल मीडिया प्रमुख की ओर से भी एक वीडियो शेयर कर पीएम मोदी की तस्वीर लगाने की मांग पर तंज कसा गया। शेयर किए गए वीडियो में एक गाड़ी के पीछे एलपीजी सिलेंडर रखें हैं। इस पर एलपीजी सिलेंड के दाम के साथ पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई है। टीआरएस की ओर से ये वीडियो शेयर कर एलपीजी के बढ़े दामों को लेकर तंज कसा गया है।

इससे पहले निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कामारेड्डी के जिलाधिकारी जितेश पाटिल की खिंचाई थी। इसका वीडियो भी सामने आया।

भाजपा की लोकसभा प्रवास योजना' के तहत ज़हीराबाद संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाली सीतारमण ने जिलाधिकारी से यह भी पूछा कि बिरकुर में उचित मूल्य की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों गायब है। उन्होंने जिलाधिकारी से पूछा, 'जो चावल खुले बाजार में 35 रुपये में बिक रहा है, वह यहां एक रुपये में लोगों को बांटा जा रहा है। इसमें राज्य सरकार का कितना हिस्सा है?'

सीतारमण ने कहा कि केंद्र लगभग 30 रुपये देता है और राज्य सरकार चार रुपये देती है, जबकि लाभार्थियों से एक रुपया वसूला जाता है। उन्होंने कहा कि कि मार्च-अप्रैल 2020 से राज्य सरकार और लाभार्थियों के किसी भी योगदान के बिना केंद्र 30 रुपये से 35 रुपये की कीमत पर मुफ्त चावल उपलब्ध करा रहा है। जब अधिकारी सवाल का जवाब नहीं दे सके, तो केंद्रीय मंत्री ने उन्हें अगले 30 मिनट में जवाब देने को कहा। 

बताते चलें कि टीआरएस के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भाजपा के विरोध में विपक्ष पार्टियों को जुटाने की मुहिम में लंबे समय से जुटे हैं। ऐसे में अक्सर तेलंगाना में भाजपा और टीआरएस के बीच विवाद सामने आते रहे हैं।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीतेलंगानानिर्मला सीतारमणतेलंगाना राष्ट्र समितिके चंद्रशेखर राव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं