तेलंगाना : पुलिस ने दो जिलों से बरामद किया 4,383 किलोग्राम गांजा

By भाषा | Updated: July 28, 2021 21:51 IST2021-07-28T21:51:06+5:302021-07-28T21:51:06+5:30

Telangana: Police seized 4,383 kg of ganja from two districts | तेलंगाना : पुलिस ने दो जिलों से बरामद किया 4,383 किलोग्राम गांजा

तेलंगाना : पुलिस ने दो जिलों से बरामद किया 4,383 किलोग्राम गांजा

हैदराबाद, 28 जुलाई तेलंगाना के दो जिलों से पुलिस ने कुल 4,383 किलोग्राम गांजा बरामद किया है । पुलिस ने बुधवार को कहा कि काले बाजार में इसकी कीमत 8.4 करोड़ रुपये से अधिक है।

पुलिस के मुताबिक भद्राद्री कोठागुडेम जिले में मंगलवार को एक नाका पर वाहनों की जांच के दौरान दो वाहनों से कुल 7.3 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 3,653 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक वाहन चालकों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि गांजा आंध्र प्रदेश के चिंतूर में खरीदा गया था और उसे हैदराबाद तथा हरियाणा ले जाया जा रहा था।

इसी तरह पुलिस ने आज खम्मम जिले में छह वाहनों में ले जाया जा रहा 1.10 करोड़ रुपये मूल्य का 730 किलोग्राम गांजा जब्त कर सात लोगों को हिरासत में लिया। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से गांजा खरीदा गया और वे इसे उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।

पुलिस गांजा की आपूर्ति करने वालों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: Police seized 4,383 kg of ganja from two districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे