कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। यह वारंट चार साल पुराने धोखाधड़ी के एक मामले में जारी किया गया है। खम्मम जिले के प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ने यह वारंट जारी किया।
क्या है मामला
रेणुका चौधरी के खिलाफ कलावती नाम की महिला ने धोखाधड़ी की याचिका कोर्ट में दायर की थी। रेणुका चौधरी ने आरोपों को नकारते हुए कोर्ट का नोटिस वापस भेज दिया। इसके अलावा पुलिस जांच में भी सहयोग करने से इनकार कर दिया। इसके बाद खम्मम की प्रथम श्रेणी कोर्ट ने शुक्रवार को गैर जमानती वारंट जारी किया है।
मजाक ने बनाया चर्चित
बता दें कि रेणुका चौधरी की हंसी का पीएम मोदी ने मजाक बनाया था जिसके बाद वो सुर्खियों में रही थी। दरअसल, राज्यसभा के एक सत्र के दौरान रेणुका के जोर से हंसने पर सभापति नायडू ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि रेणुका को कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद अब ऐसी हंसी सुनाई दी है।