तेलंगाना की राज्यपाल ने आदिवासियों के बीच जाकर लगवाया कोविड-19 का टीका

By भाषा | Published: July 12, 2021 07:12 PM2021-07-12T19:12:15+5:302021-07-12T19:12:15+5:30

Telangana Governor went and got Kovid-19 vaccine among the tribals | तेलंगाना की राज्यपाल ने आदिवासियों के बीच जाकर लगवाया कोविड-19 का टीका

तेलंगाना की राज्यपाल ने आदिवासियों के बीच जाकर लगवाया कोविड-19 का टीका

हैदराबाद, 12 जुलाई तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुन्दरराजन ने सोमवार को आदिवासी बहुलता वाले क्षेत्र में स्थित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में इस वायरस रोधी टीके की दूसरी खुराक ली।

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, आदिवासियों में टीकाकरण का प्रतिशत कम होने के मद्देनजर उन्हें प्रेरित करने के लक्ष्य से राज्यपाल ने टीके की दूसरी खुराक वहां ली।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं सुदूर आदिवासी क्षेत्र में टीका लगवा कर उनके समक्ष उदाहरण पेश करना और उनके मन में टीके को लेकर दुविधा को समाप्त करना चाहती हूं , ताकि वे आगे आकर टीका लगवाएं।’’

राज्यपाल की उपस्थिति से प्रेरित होकर रंगारेड्डी जिले के केसी थंडा में आदिवासियों ने टीकाकरण में दिलचस्पी दिखायी।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने राज्य में महामारी को रोकने के लिए किए गए प्रयासों को लेकर मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर की प्रशंसा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana Governor went and got Kovid-19 vaccine among the tribals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे