तेलंगाना की राज्यपाल सौंदर्यराजन बृहस्पतिवार को पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद की शपथ लेंगी

By भाषा | Updated: February 17, 2021 22:52 IST2021-02-17T22:52:34+5:302021-02-17T22:52:34+5:30

Telangana Governor Sundararajan will take oath as Lt. Governor of Puducherry on Thursday | तेलंगाना की राज्यपाल सौंदर्यराजन बृहस्पतिवार को पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद की शपथ लेंगी

तेलंगाना की राज्यपाल सौंदर्यराजन बृहस्पतिवार को पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद की शपथ लेंगी

पुडुचेरी, 17 फरवरी तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को बृहस्पतिवार को राज निवास में पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद की शपथ दिलायी जाएगी। सौंदर्यराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वह सुबह नौ बजे पद की शपथ लेंगी।

राष्ट्रपति के आदेश के जरिए मंगलवार को पूर्व आईपीएस किरण बेदी को उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया था। बेदी मई 2016 से उपराज्यपाल थीं।

सौंदर्यराजन बुधवार शाम पुडुचेरी पहुंचीं और सूत्रों ने बताया कि उन्होंने राज निवास के बगल में स्थित पिल्लायर मंदिर में पूजा की।

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, उप विधानसभा अध्यक्ष एम एन आर बालन समेत अन्य नेताओं ने सौंदर्यराजन से राज निवास में मुलाकात की।

विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगासामी (एआईएनआरसी) के नेतृत्व में विपक्ष के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौंदर्यराजन से मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana Governor Sundararajan will take oath as Lt. Governor of Puducherry on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे