हैदराबाद, 12 दिसंबर तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होने पर वितरण के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और इसके तहत उसने योजना और कार्यान्वयन के लिए राज्य, जिला और मंडल स्तर पर समितियों का गठन किया है।
टीकों के वितरण में उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी।
एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि समितियां कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों और कार्यान्वयन से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगी।
ग्यारह दिसंबर को जारी सरकारी आदेश में कहा गया है कि उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया है क्योंकि ऐसा अनुमान है कि शुरुआत में भारी मांग के मद्देनजर आपूर्ति सीमित होगी।
इसके बाद इसके बाद अन्य समूहों को टीकाकरण में शामिल किया जाएगा।
सरकार ने इस प्रकार राज्य संचालन समिति, राज्य कार्य बल, जिला कार्य बल और मंडल कार्य बल का गठन किया है। मुख्य सचिव राज्य संचालन समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि स्वास्थ्य सचिव राज्य कार्य बल के प्रमुख होंगे।
जिलाधिकारी जिला कार्य बल के प्रमुख होंगे वहीं मंडल कार्य बल के अध्यक्ष मंडल परिषद विकास अधिकारी होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।