तेलंगाना के मुख्यमंत्री की मोदी से अपील, क्षेत्रीय भाषाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं की अनुमति दें

By भाषा | Published: November 20, 2020 03:11 PM2020-11-20T15:11:36+5:302020-11-20T15:11:36+5:30

Telangana Chief Minister appeals to Modi, allow competitive exams in regional languages | तेलंगाना के मुख्यमंत्री की मोदी से अपील, क्षेत्रीय भाषाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं की अनुमति दें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री की मोदी से अपील, क्षेत्रीय भाषाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं की अनुमति दें

हैदराबाद, 20 नवंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षाओं में क्षेत्रीय भाषाओं में लिखने की अनुमति दिये जाने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री को बृहस्पतिवार को लिखे पत्र में राव ने कहा कि केंद्र सरकार के सभी पदों, केंद्रीय पीएसयू, रेलवे, रक्षा सेवा एवं राष्ट्रीय बैंकों की परीक्षायें अभी केवल हिंदी एवं अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित की जाती हैं और जिन उम्मीदवारों ने अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन नहीं किया है अथवा जो हिंदी भाषी राज्यों से नहीं हैं, उन्हें इन प्रतियोगी परीक्षाओं में गंभीर रूप से प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है ।’’

राव ने अपने पत्र में कहा है, ''देश के सभी राज्यों के छात्रों को समान एवं निष्पक्ष अवसर प्रदान प्रदान करने के लिये उम्मीदवारों को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थानीय भाषाओं में ​लिखने की अनुमति देने का आग्रह किया जाता है ।''

इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अलग से पत्र लिख कर उनसे उस स्मारक डाक टिकट को जारी करने का आग्रह किया है, जिसे केंद्र सरकार पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्ह राव पर जारी करने की योजना बना रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana Chief Minister appeals to Modi, allow competitive exams in regional languages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे