नई दिल्ली, 10 मई: लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव 12 मई को शादी करने जा रहे हैं। गुरुवार को तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की मेहंदी फंक्शन का कार्यक्रम रखा गया था। तेजस्वी यादव ने बड़े भाई की मेहंदी फंक्शन का एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर डाला है। इस वीडियो में तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ पूरा परिवार डांस फ्लोर पर थिरकते दिख रहा है। मेहंदी फंक्शन में माधुरी दीक्षित का आईकॉनिक गाना 'एक,दो, तीन' से लेकर सपना चौधरी का मशहूर गाना 'छोरी तू है बड़ी बिंदास' हैं जैसे गाने बजे रहे हैं।
ऐश्वर्या ने लगाई तेजप्रताप के नाम की मेंहदी, बेटे के ब्याह के लिए लालू यादव को आज मिल सकता है पैरोल
वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी के लिए 3 दिन की पैरोल मिल गई है। लालू को 11 मई से 13 मई तक के लिए पैरोल मिली है। तेजप्रताप की शादी 12 मई को पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होनी है।
लालू यादव को बेटे की शादी के लिए पैरोल तो मिली है लेकिन उनके सामने एक शर्त भी रखी गई है। शर्त यह कि लालू यादव जितने दिन भी बाहर रहेंगे वह मीडिया से कोई बात नहीं करेंगे। इस दौरान लालू के साथ सुरक्षा जवान भी मौजूद रहेंगे।
तेजप्रताप की होने वाली दुल्हनिया ऐश्वर्या राय के बारे में जानिए-
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें