तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा-उनके चमचे-बेलचे कर रहे हैं ट्रांसफर-पोस्टिंग

By एस पी सिन्हा | Updated: August 28, 2024 15:16 IST2024-08-28T15:15:01+5:302024-08-28T15:16:52+5:30

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रूख अपनाए हुए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है।

Tejashwi Yadav targeted Chief Minister Nitish Kumar said Bihar DGP has no power | तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा-उनके चमचे-बेलचे कर रहे हैं ट्रांसफर-पोस्टिंग

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

Highlightsकहा कि बिहार के डीजीपी को कोई पावर नहीं हैतेजस्वी यादव इन दिनों लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रूख अपनाए हुए हैंकहा-उनके चमचे-बेलचे कर रहे हैं ट्रांसफर-पोस्टिंग

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रूख अपनाए हुए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के डीजीपी को कोई पावर नहीं है। उनके किसी भी अनुशंसा को नहीं माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के अगल-बगल जो चमचे बेलचे हैं, वह खुलेआम पोस्टिंग कर रहे हैं। पोस्टिंग किस तरह से हो रहा है यह सबको पता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू के नेता भले ही खुले तौर पर इससे इनकार करें, लेकिन सबको पता है कि किस तरह से हो रहा है। 

वहीं, बंगाल में भाजपा द्वारा फिर बंद बुलाए जाने पर उन्होंने कहा यूपी में इस तरह का बंद कब होगा? यूपी में अपराध इतना बढ़ा हुआ है, वहां बंद कब होगा? बिहार में इतना अपराध बढ़ा हुआ है, यहां कब बंद होगा? बिहार में इतना ज्यादा बलात्कार हो रहा है, यहां कब बंद होगा? सत्ता में बैठी है भाजपा के लोगों की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। इनका काम है सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाना। भाजपा को अपना भी इतिहास जानना चाहिए। 

वहीं, उत्तर प्रदेश में कई रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने पर उन्होंने कहा कि नाम बदलने से क्या होगा, नाम बदलने से दुर्घटना रुक जाएगी क्या? उन्होंने नाम बदलने के फैसले को सिर्फ जनता को भ्रमित करने वाली बातें बताते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया कि क्या इससे रेल दुर्घटना कम जाएगी? आज जो हर दिन कहीं न कहीं रेल दुर्घटना की खबर आ रही है उसपर क्यों ध्यान नहीं देते हैं। इस तरह के काम करने से क्या फायदा होने वाला है।

Web Title: Tejashwi Yadav targeted Chief Minister Nitish Kumar said Bihar DGP has no power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे