विधायक अनंत सिंह प्रकरण में तेजस्वी यादव ने एएसपी लिपी सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा जेडीयू में चलता है 'आरसीपी टैक्स'

By एस पी सिन्हा | Updated: August 26, 2019 19:26 IST2019-08-26T19:26:46+5:302019-08-26T19:26:46+5:30

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर देने के बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाने के लिए दिल्ली में लिपि सिंह जिस गाडी से घूम रही थीं, वह एक एमएलसी की गाडी थी.

Tejashwi Yadav slams Bihar cop Lipi Singh says only RJD family being targetted | विधायक अनंत सिंह प्रकरण में तेजस्वी यादव ने एएसपी लिपी सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा जेडीयू में चलता है 'आरसीपी टैक्स'

फाइल फोटो

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में केवल लालू परिवार को ही सजा क्यों होनी चाहिए? तेजस्वी यादव ने कहा कि सांसद आरसीपी सिंह पर भी भ्रष्टाचार को लेकर जांच चलनी चाहिए.तेजस्वी यादव ने पूरे मामले में मुख्यमंत्री नीतीश से पूरे मामले पर जांच की मांग की है.

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह प्रकरण में बाढ एएसपी लिपी सिंह की मुश्किलें बढती जा रही हैं. दिल्ली में जदयू के एक नेता की गाड़ी का इस्तेमाल किए जाने को लेकर अब बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कई सवाल खडे कर दिए हैं. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले पर जांच की मांग की है. साथ ही तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में केवल लालू परिवार को ही सजा क्यों होनी चाहिए? 

तेजस्वी यादव ने कहा कि सांसद आरसीपी सिंह पर भी भ्रष्टाचार को लेकर जांच चलनी चाहिए, क्योंकि उनकी बेटी पुलिस ड्यूटी में अन्य सासंदों की गाड़ियों का प्रयोग करती है. उन्होंने राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इससे यह साबित हो गया है कि सिंह पैसे लेकर नेताओं को एमएलसी का पद बांट रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि इससे ’आरसीपी टैक्स’ का उनका आरोप सही साबित हो गया है. बिना आरसीपी टैक्स के कोई काम नहीं होता है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर देने के बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाने के लिए दिल्ली में लिपि सिंह जिस गाडी से घूम रही थीं, वह एक एमएलसी की गाडी थी. उन्होंने कहा कि उक्त एमएलसी आरसीपी टैक्स देकर एमएलसी बने हैं. उन्होंने आरसीपी पर बिना लेन-देन के कोई काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि असली बेनामी संपत्ति तो यह है तथा नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ऐसे ही लोग पसंद हैं, जो उनके एवं उनकी पार्टी के लिए धन की उगाही का काम करें.

इस तरह से अनंत सिंह प्रकरण ने जहां एएसपी लिपी सिंह को सुर्खियां में ला खड़ा किया है, वहीं, अब इस मामले ने उनकी मुसीबत बढ़ा दी है. दिल्ली कोर्ट में सांसद की गाडी लेकर पहुंची लिपी सिंह के खिलाफ तेजस्वी यादव ने मोर्चा खोलते हुए अनंत सिंह के मामले को न्यायिक प्रक्रिया बताया है. लेकिन इसके साथ ही आरसीपी सिंह के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि लिपी सिंह ने जिस गाडी का दिल्ली में इस्तेमाल किया वह एमएलसी की है और उसका इस्तेमाल लिपी सिंह कर रही हैं. जबकि उस गाडी पर पार्लियामेंट का पास लगा हुआ था. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को इस मामले पर प्रेस कान्फ्रेंस कर जवाब देना चाहिए. नीतीश कुमार बताएं इस मामले को लेकर वो क्या कार्रवाई कर रहे हैं?  

इस बीच, विधायक अनंत सिंह पर जदयू नेता व मंत्री नीरज कुमार ने जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अनंत सिंह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 'पोसुआ' तथा उनके बेटे तेजस्‍वी यादव की राजनीति के 'आइटम ब्‍वॉय' हैं. नीरज कुमार आइपीएस लिपि सिंह द्वारा अनंत सिंह मामले में दिल्‍ली के साकेत कोर्ट में जाने के लिए जदयू सांसद के स्‍टीकर वाली गाड़ी के उपयोग पर तेजस्‍वी के हमले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. नीरज कुमार ने कहा कि यह इस मामले में विपक्ष की मीडिया ट्रायल की कोशिश मात्र है. कोई आइपीएस अधिकारी अपने पिता की गाड़ी का उपयोग करे तो इसमें क्‍या अपराध है? कहां लिखा है कि ऐसा नहीं किया जा सकता? 

नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार न किसी को बचाती है, न फंसाती है. इस सरकार ने न राजबल्‍लभ यादव को बचाया, न अशोक महतो या शहाबुद्दीन को. इस सरकार ने अनंत सिंह को भी न फंसाया है, न बचाएगी. अनंत सिंह के सरकार पर फंसाने के आरोप पर नीरज ने कहा कि उन्‍हें तो फंसाना लिखना तक नहीं आता, वे क्‍या बोलेंगे? राजबल्‍लभ से लेकर शहाबुद्दीन तक सभी ने खुद को फंसाने के आरोप लगाए थे. यही अनंत सिंह भी कर रहे हैं. ये लोग तो लालू प्रसाद यादव के पोसुआ और तेजस्‍वी यादव की राजनीति के आइटम ब्‍वॉय हैं. संगीन मामलों में राजनीति का एजेंडा तय नहीं करना चाहिए.

Web Title: Tejashwi Yadav slams Bihar cop Lipi Singh says only RJD family being targetted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे