तेजस्वी यादव ने लक्ष्मी-गणेश के मुद्दे पर कहा, "ये बेकार की बात है, नोट पर तस्वीर छपने से लोगों का जीवन सुधार जाएगा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 28, 2022 04:22 PM2022-10-28T16:22:08+5:302022-10-28T16:25:36+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने के मुद्दे पर कहा कि केवल नोट पर फोटो छप जाने से लोगों के जीवन में सुधार आएगा। गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक बदहाली से राहत मिल जाएगी। ये सब बेकार की बात है।

Tejashwi Yadav said on the issue of Lakshmi-Ganesh, "It is useless, people's lives will improve by printing the picture on the note" | तेजस्वी यादव ने लक्ष्मी-गणेश के मुद्दे पर कहा, "ये बेकार की बात है, नोट पर तस्वीर छपने से लोगों का जीवन सुधार जाएगा"

फाइल फोटो

Highlightsतेजस्वी यादव ने नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापने के मुद्दे और हो रही सियासत का किया विरोधक्या इससे नागरिकों के गंभीर मुद्दों का हल हो सकता है, ये सब बेकार की बाते हैंअगर बात ही होनी है तो गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बात हो न

पटना: लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर भारतीय नोट पर छपे या न छपे इसको लेकर सियासी गलियारों में हलचल काफी तेज हो गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने इसको लेकर उठी मांग और इसे लेकर हो रही सियासत पर तीखा हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी का हवाला देते हुए प्रश्न किया है कि क्या लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर नोट पर छप जाने मात्र से लोगों के जीवन में सुधार आ जाएगा। देश के नागरिकों के जो गंभीर मुद्दे हैं, उन्हें इससे कोई राहत मिलेगी।

तेजस्वी यादव द्वारा इस संबंध में पत्रकारों के साथ व्यक्त किये गये राय को अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए राजद की ओर से लिखा गया है, "नेताओं को असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए, नोट पर तस्वीरें लगाने से क्या देश और जीवन में सुधार होगा? शिक्षा, चिकित्सा, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसान, कृषि और बदहाल देश की अर्थव्यवस्था ये जनता के असल और अहम मुद्दे है। इन पर बात होनी चाहिए।"

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीति असल मुद्दों पर होनी चाहिए। कौन क्या बोल रहा है, ये मायने नहीं रखता है। बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली, गरीबी के मुद्दे पर देश के वरिष्ठ नेताओं को सरकार से सवाल पूछने चाहिए न कि इस तरह की बेकार बातें करनी चाहिए। किसी के फोटो लगने से जनता की समस्याओं का समाधान हो पाएगा। लोगों को यह बात सोचने की जरूरत है और उन्हें भी है, जो इस तरह से बेकार के मुद्दों पर बात कर रहे हैं।

मालूम हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के मांग की है कि देश में चलने वाली करेंसी, जो भविष्य में छपने वाली है। उस पर महात्मा गांधी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर भी अंकित की जाए। इस संबंध में आप नेता और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बाकायदा भारत सरकार को चिट्ठी भी लिखी है।

वहीं इस मामले में सीएम केजरीवाल पर आक्रामक हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि वो गुजरात चुनाव के कारण ऐसे मुद्दों को उछाल कर खुद को हिंदूवादी घोषित करना चाहते हैं क्योंकि उनकी पार्टी के मंत्री, विधायक और नेता लगातार हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते रहे हैं। इस कारण केजरीवाल चुनाव में गुजरात की जनता के बीच अपनी छवि को सुधारना चाहते हैं।

Web Title: Tejashwi Yadav said on the issue of Lakshmi-Ganesh, "It is useless, people's lives will improve by printing the picture on the note"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे