'भाइयों के बीच फूट' पर भैया तेजप्रताप के बचाव में उतरे तेजस्वी यादव, दी ये सफाई

By भारती द्विवेदी | Published: June 10, 2018 04:07 PM2018-06-10T16:07:14+5:302018-06-10T16:07:14+5:30

तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजद के विवाद से बेहतर होगा कि बिहार के कुछ हालिया मुद्दों पर बात हो।

Tejashwi Yadav clarifies on reports of differences between yadav brothers | 'भाइयों के बीच फूट' पर भैया तेजप्रताप के बचाव में उतरे तेजस्वी यादव, दी ये सफाई

'भाइयों के बीच फूट' पर भैया तेजप्रताप के बचाव में उतरे तेजस्वी यादव, दी ये सफाई

नई दिल्ली, 10 जून: लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप के एक ट्वीट के बाद से राजद में फूट की खबर आ रही है। अब बड़े भाई के आरोप के बाद पूर्व उपमुंख्यत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सफाई दी है। तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है-'ये स्पष्ट है कि तेजप्रताप जी ने पार्टी की ताकत पर बात की थी। उन्होंने 2019 लोकसभा और 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट और मजबूत करने की बात की है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि तेजस्वी कलेजे का टुकड़ा है।'

RJD में फूट, तेजप्रताप बोले-पार्टी नेता नहीं उठाते फोन, भाई तेजस्वी तो मेरे कलेजे का टुकड़ा

कभी पत्नी के लिए बने 'शिव' तो कभी 'साइकिल वाला', देखें तेजप्रताप यादव की शादी की वायरल वीडियो


तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजद के विवाद से बेहतर होगा कि बिहार के कुछ हालिया मुद्दों पर बात हो। उन्होंने कहा- 'सब लोग पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। हमें राई का पहाड़ नहीं बनाना चाहिए। हमें शिक्षा की कमियों पर बात करनी चाहिए कि कैसे छात्रों को 35 में से 38 नंबर मिले? कैसे 44 युवा लड़कियों का रेप किया गया? अगर आप ये भूल रहे हैं तो बिहार का इससे बिल्कुल ही फायदा नहीं होगा।'

बेटे तेज प्रताप की शादी के बाद जेल पहुंचे लालू यादव से कैदियों ने मांगी मिठाई, जवाब मिला, कल पार्टी होगी


दरअसल 9 जून को तेजप्रताप ने बैक टू बैक तीन-चार ट्वीट किए थे। अपने ट्वीट में उन्होंने पार्टी में अपनी बात नहीं सुनने को लेकर सवाल खड़े किए थे। साथ ही तेजस्वी को अर्जुन बताते हुए गद्दी त्यागने की बात कही थी। तेज प्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा था- 'पार्टी के लोग मेरा फोन नहीं उठाते हैं और कहते हैं कि उन्हें ऐसा करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की ओर से कहा गया है। मेरे और मेरे भाई के बीच में कोई मतभेद नहीं है। हमें उन तत्वों को पार्टी से निकालना होगा, जो हमें तोड़ना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि सीनियर नेता ऐसे लोगों को पहचानें और उनको बाहर करें।'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

Web Title: Tejashwi Yadav clarifies on reports of differences between yadav brothers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे