बेटे तेज प्रताप की शादी के बाद जेल पहुंचे लालू यादव से कैदियों ने मांगी मिठाई, जवाब मिला, कल पार्टी होगी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 17, 2018 01:18 PM2018-05-17T13:18:22+5:302018-05-17T13:18:22+5:30

पैरोल खत्म होने पर चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रांची स्थित सेंट्रल जेल वापस पहुंचे। जेल पहुंचने पर जेल में बंद अन्य कैदियों ने लालू यादव को बधाई दी और उन्होंने बेटे तेज प्रताप यादव की शादी की मिठाई मांगी। 

Lalu prasad Yadav reached ranchi jail after marriage tej Pratap prisoners demands sweets | बेटे तेज प्रताप की शादी के बाद जेल पहुंचे लालू यादव से कैदियों ने मांगी मिठाई, जवाब मिला, कल पार्टी होगी

बेटे तेज प्रताप की शादी के बाद जेल पहुंचे लालू यादव से कैदियों ने मांगी मिठाई, जवाब मिला, कल पार्टी होगी

नई दिल्ली, 17 मई। पटना में तेज प्रताप यादव की शादी समारोह में शामिल होने लालू प्रसाद यादव  पैरोल पर पहुंचे। परौल खत्म होने पर चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे लालू रांची स्थित सेंट्रल जेल वापस पहुंचे। खबरों की मानें तो इस दौरान जेल पहुंचने पर जेल में बंद अन्य कैदियों ने लालू यादव को बधाई दी और उन्होंने बेटे तेज प्रताप यादव की शादी की मिठाई मांगी। 

यह भी पढ़ें: लालू यादव ने बहू को बताया सौभाग्यशाली, कहा-बेटा तुम्हारे कदम पड़ते ही सबकुछ ठीक होने लगा

कैदियों के मिठाई मांगे जाने पर लालू यादव ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि, मिठाई पीछे से आवता, हम त प्लने में आइल बानी, गाड़ी से आवता, कल होई जम के पार्टी, सब के मिठाई मिली। इसका मतलब के लालू ने कैदियों से कहा कि, मिठाई पीछे से आ रही है, मैं प्लेन से आया हूं। कल पार्टी होगी और सबको मिठाई मिलेगी।

यह भी पढ़ें: द्वार रुकाई में सालियों ने तेजप्रताप से की एक करोड़ की मांग, जानिए मिले कितने रुपये?

बता दें कि बीती 12 मई को लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी हुई है जिसमें शामिल होने के लिए लालू पैरोल पर शामिल होने पहुंचे थे। इस पैरोल के लिए लालू ने अदालत में अर्जी भी लगाई थी। इसके अलावा उन्होंने खराब सेहत का हवाला देते हुए जमानत के लिए भी याचिका दाखिल की थी। 

बता दें, चारा घोटाला के मामले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रांची हाई कोर्ट ने 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी के लिए 3 दिन की पैरोल मिली थी। लालू को 11 मई से 13 मई तक के लिए पैरोल मिली थी। तेजप्रताप की शादी 12 मई को पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई है।

Web Title: Lalu prasad Yadav reached ranchi jail after marriage tej Pratap prisoners demands sweets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे