RJD में फूट, तेजप्रताप बोले-पार्टी नेता नहीं उठाते फोन, भाई तेजस्वी तो मेरे कलेजे का टुकड़ा

By पल्लवी कुमारी | Published: June 10, 2018 04:14 AM2018-06-10T04:14:36+5:302018-06-10T04:15:15+5:30

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कुछ ऐसे ट्वीट्स किए हैं, जिससे बिहार की राजनीति में कई सवाल खड़े हो गए हैं।

Tej Pratap yadav said anti social elements in RJD, no differences of tejaswi yadav | RJD में फूट, तेजप्रताप बोले-पार्टी नेता नहीं उठाते फोन, भाई तेजस्वी तो मेरे कलेजे का टुकड़ा

RJD में फूट, तेजप्रताप बोले-पार्टी नेता नहीं उठाते फोन, भाई तेजस्वी तो मेरे कलेजे का टुकड़ा

पटना, 10 जून:  बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में बगावत की खबर है।  लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कुछ ऐसे  ट्वीट्स किए हैं, जिससे बिहार की राजनीति में कई सवाल खड़े हो गए हैं। तेजप्रताप ने एक बाद एक तीन-चार ट्वीट किए। उनके एक ट्वीट में वह यह कहना चाह रहे हैं कि वह राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। वहीं, तेज प्रताप ने एक ट्वीट से कहा कि पार्टी में उनकी कोई नहीं सुनता है। आइए देखते हैं तेजस्वी यादव के ट्वीट।

पहला ट्वीट

तेजप्रताप ने कहा- ''मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊँ। अब कुछेक "चुग्लों" को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं।। ।। राधे राधे।।''



इस ट्वीट के माध्यम से तेज प्रताप कह रहे हैं कि अर्जुन यानी तेजस्वी को गद्दी सौंप दू और खुद  राजनीति छोड़ दूं।

दूसरा ट्वीट

तेज प्रताप ने कहा- ''राजद और गठबंधन सहयोगियों के सामने 2019 के लिए एक नई सरकार बनाने की बड़ी जिम्मेवारी है लेकिन हमें उन असामाजिक तत्वों से सावधान रहना है जो इस एकता में सेंध लगाना चाहते हैं।
जय भीम, जय बहुजन, जय मंडल, जय हिंद।।''



इसी दौरान तेज प्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पार्टी के लोग मेरा फोन नहीं उठाते हैं और कहते हैं कि उन्हें ऐसा करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की ओर से कहा गया है। मेरे और मेरे भाई के बीच में कोई मतभेद नहीं है। हमें उन तत्वों को पार्टी से निकालना होगा, जो हमें तोड़ना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि सीनियर नेता ऐसे लोगों को पहचानें और उनको बाहर करें।'

तेज प्रताप ने मीडिया को यह भी बताया, 'हमें असामाजिक तत्वों को पार्टी से निकालना होगा। राजेंद्र पासवान जैसे लोगों ने हमारे लिए मेहनत की है। जब मैंने लालू जी, राबड़ी जी और तेजस्वी को कहा तब उन्हें पद दिया गया। यह सब इतनी देरी से क्यों किया गया?'  

कर्नाटक में पलट सकती है सरकार?, कांग्रेस-JDS से नाराज कई विधायक बीजेपी के संपर्क में 

तीसरा ट्वीट

तेज प्रताप ने कहा- ''संघीयों.., अफवाह फैलाने की कोशिश मत करो और कान खोलकर सुन लो "तेजस्वी मेरे कलेजे का टुकड़ा है"



हालांकि तेजस्वी यादव ने मीडियो से बातचीत में यह साफ कर दिया है कि वह राजनीति छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। तेज प्रताप ने पार्टी छोड़ने से इनकार किया और कहा कि किसी भी सूरत में भाई-भाई के बीच कोई झगड़ा कराकर कोई भी लाभ नहीं उठा सकेगा। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Tej Pratap yadav said anti social elements in RJD, no differences of tejaswi yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे