लाइव न्यूज़ :

बजट को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर कसा तंज, कहा-भाजपाइयों ने फिर से ठगने का काम किया

By एस पी सिन्हा | Updated: February 1, 2023 17:10 IST

तेजस्वी यादव ने पेश हुए आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोगों ने शुरू से ही बिहारियों को ठगने का काम किया है। इस बार भी यही हुआ है।

Open in App

पटना: केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से पेश आम बजट को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा के लोगों ने शुरू से ही बिहारियों को ठगने का काम किया है। इस बार भी भाजपाइयों ने ठगने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा ने राज्य और देश वासियों से कई वादे किए, लेकिन किसी को भी पूरा नहीं किया। 

तेजस्वी ने कहा कि 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार ने यह कहा था कि 2022 में किसानों की आय दुगुनी करेंगे और सबको आवास देंगे। यही नहीं 2022 तक 80 करोड़ लोगों को नौकरी-रोजगार देने का भी सपना दिखाया था। अब 2023 भी आ गया लेकिन इनकी जुमलेबाजी की आदत नहीं गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा को 100 फीसदी सांसद देने वाले बिहार को भाजपाइयों ने बजट में फिर ठगा। बजट में सिर्फ जुमलेबाजी की गई है, जो वर्ष 2014 से ही जारी है। तेजस्वी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के लोग धर्म की राजनीति करते हैं और जनता का ध्यान भटका देश के संविधान को खत्म करने की कोशिश करते हैं। ये लोग पूरे तरीके से इतिहास को बदलने का काम कर रहे हैं। 

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार केवल देश के लोगों को ठगने का काम कर रही है। बिहार के लोग होशियार हैं, इस बात को भली-भांती समझते हैं। आज महंगाई और बेरोजगारी से लोग काफी परेशान हैं। हर चीज की कीमत बढ़ी है। महंगाई बढ़ने से लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। उन्होंने राज्य और देश वासियों से कई वादे किए, लेकिन किसी को भी पूरा नहीं किया। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपीए सरकार में केंद्रीय बजट में सबकुछ विस्तार से बताया जाता था। पैसा कहां से आया, कहां खर्च किया गया, इसकी जानकारी होती थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब देश का बजट पेश किया जाता था तो सभी लोगों का ध्यान रखा जाता था, अब जो बजट पेश किया जा रहा है उसमें किसी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। 

इससे पहले रेल बजट अलग होता था तो लोग बड़ी उम्मीद के साथ इसे देखते थे, लेकिन अब तो बजट को छोटा कर दिया गया। पहले सरकार काफी बारीकी से लोगों को अपनी कार्य योजना के बारें में बताती थी। 

उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र सरकार राज्यों को विशेष रूप से सहायता करती थी। अब वह सहायता साल दर साल कम होती जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ 8 सालों में कई तरह के वादे किए हैं मगर कितना वह पूरा हुआ है, यह जनता भी जानती है।

टॅग्स :आम बजट 2023तेजस्वी यादवबिहार समाचारनिर्मला सीतारमण
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

कारोबारनवंबर में जीएसटी संग्रह 1.70 लाख करोड़ रुपये?, फरवरी 2024 के बाद सबसे कम

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई