द्वार रुकाई में सालियों ने तेजप्रताप से की एक करोड़ की मांग, जानिए मिले कितने रुपये?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 14, 2018 17:01 IST2018-05-14T17:01:36+5:302018-05-14T17:01:36+5:30

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी हाल ही में बहुत ही धूमधाम से हुई है।  इस शादी में हर तरह की रस्में भी निभाई गई हैं।

tej pratap yadav aishwarya sister law demands 1 crore shagun patna | द्वार रुकाई में सालियों ने तेजप्रताप से की एक करोड़ की मांग, जानिए मिले कितने रुपये?

द्वार रुकाई में सालियों ने तेजप्रताप से की एक करोड़ की मांग, जानिए मिले कितने रुपये?

पटना, 14 मई: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी हाल ही में बहुत ही धूमधाम से हुई है।  इस शादी में हर तरह की रस्में भी निभाई गई हैं। ऐसे में सालियों के साथ की एक रस्म में उन्होंने जमकर खर्चा किया है। दरअसल बिहार-झारखंड में जब कोई नया दूल्हा पहली बार ससुराल आता है तो सालियां दूल्हे का दरवाजा रोककर शगुन के रूप में उससे कुछ पैसे मांगती है।

तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय शादी के बंधन में बंधे, खाने को लेकर हुआ हंगामा, चली लाठियां

ऐसे मे तेज प्रताप को भी इस रस्म से गुजरना पड़ा है। खबर के मुताबिक तेज प्रताप की सालियों ने द्वार रुकाई के रूप में उससे एक करोड़ रुपये बतौर शगुन मांगे थे। लेकिन हर जगह की तरह इनकी भी सालियों से मस्ती मजाक देखने को मिली। कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने भी मौके पर खूब मस्ती की।

 वे पहले सालियों को केवल 11 रुपये बतौर शगुन देने को तैयार हुए और भी जमकर मोल भाव भी किया। यहां तक की ऐश्वर्या की बहनें 10 लाख रुपये से कम में मानने को तैयार ही नहीं थीं। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद 50 हजार रुपये पर बात बनी। जिसके बाद जब तेज प्रताप ने सालियों को 50 हजार रुपए दिए उसके बाद ही उनको ऐश्वर्या को साथ ले जाने दिया।

तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय ने एक-दूसरे को पहनाई जयमाल, आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

विदाई से पहले लालू यादव अपने समधी चंद्रिका राय से मिले। सभी रसमें पूरी की गई।पटना में एश्वर्या के मायके और ससुराल के बीच महज कुछ मीटर का ही फासला है। हाल ही में ऐश्वर्या और तेजप्रताप की शादी पटना में हुई है। इस समारोह में कई दिग्गज नेताओं ने मौजूदगी भी दर्ज की।

Web Title: tej pratap yadav aishwarya sister law demands 1 crore shagun patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे