बलिया में किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ़्तार
By भाषा | Updated: April 24, 2021 15:23 IST2021-04-24T15:23:12+5:302021-04-24T15:23:12+5:30

बलिया में किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ़्तार
बलिया (उप्र) 24 अप्रैल बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को 24 एक वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज थाना क्षेत्र के कुरेजी बाजार से तुफानी चौहान (24) को गिरफ्तार किया और अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में दिया है ।
उन्होंने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी के साथ तुफानी चौहान ने चार अप्रैल की शाम कथित रूप से बलात्कार किया था । घटना के समय किशोरी अपने खेत से गेंहू काटने के बाद अकेले साइकिल से घर जा रही थी । उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तुफानी चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच करायी तथा उसका न्यायालय में कलमबंद बयान दर्ज करा दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।