किशोरी ने मां के कथित प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया

By भाषा | Updated: February 2, 2021 14:00 IST2021-02-02T14:00:38+5:302021-02-02T14:00:38+5:30

Teenager filed a rape case against her alleged boyfriend of mother | किशोरी ने मां के कथित प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया

किशोरी ने मां के कथित प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया

फतेहपुर (उप्र), दो फरवरी जिले की खागा कोतवाली पुलिस ने सोमवार शाम 16 वर्षीय एक किशोरी की शिकायत पर उसकी मां के कथित प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।  

खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आर.के. सिंह ने मंगलवार को बताया कि एक गांव की एक 16 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर सोमवार की शाम 45 वर्षीय अलीस के खिलाफ मामला दर्जकर पीड़िता को आज मंगलवार को चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

 उन्होंने बताया कि लड़की ने दर्ज करवाई शिकायत में अपनी मां को षड्यंत्र में शामिल होने का आरोपी बनाया है। एसएचओ ने बताया कि लड़की के पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और आरोपी का उसके घर आना-जाना है।

 पीड़िता की शिकायत का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी उसकी मां का कथित प्रेमी है और मां के कथित सहयोग से उसने वारदात को अंजाम दिया।

 सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट और अदालत में पीड़िता का बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager filed a rape case against her alleged boyfriend of mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे