आगरा, 25 जुलाई आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव में रविवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि थाना फतेहाबाद क्षेत्र के मोहनपुर रोड बाईपास पर कानून गोयान मोहल्ले के निवासी अशोक का बेटा शिवा (12) बकरी चराने गया था। इस दौरान शिवा एक मकान की छत पर चढ़ गया। छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया पिता ने हादसे से जुड़ी सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।