ट्रैक्टर से कुचलकर किशोर की मौत
By भाषा | Updated: February 2, 2021 16:44 IST2021-02-02T16:44:05+5:302021-02-02T16:44:05+5:30

ट्रैक्टर से कुचलकर किशोर की मौत
फतेहपुर (उप्र), दो फरवरी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे में मंगलवार को एक ट्रैक्टर से कुचलकर 14 साल के लड़के की मौत गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे कस्बा में रहने वाले सुखराम का बेटा दीपू (14) अपनी छोटी बहन को लेकर जा रहा था, तभी सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और जिससे कुचल कर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे के जिम्मेदार ट्रैक्टर एवं उसके चालक को पकड़ लिया गया है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।