12वीं की बोर्ड परीक्षा के कारण तनाव में किशोरी ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: December 18, 2021 21:22 IST2021-12-18T21:22:09+5:302021-12-18T21:22:09+5:30

Teenager commits suicide under stress due to 12th board exam | 12वीं की बोर्ड परीक्षा के कारण तनाव में किशोरी ने की आत्महत्या

12वीं की बोर्ड परीक्षा के कारण तनाव में किशोरी ने की आत्महत्या

गुरुग्राम, 18 दिसंबर हरियाणा के गुरुग्राम में 17 वर्षीय किशोरी द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक किशोरी राज्य स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी थी और 12वीं कक्षा की अपनी आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी तनाव में थी।

पुलिस के अनुसार बरामद किए गए सुसाइड नोट से यह पता चला है कि परीक्षा को लेकर उसकी तैयारी नहीं थी, जिसकी वजह से वह काफी तनाव में थी।

हालांकि, किशोरी के पिता ने दावा किया है कि वह दुर्घटनावश ट्रेन की चपेट में आई थी। यह घटना शुक्रवार रात यहां चौमां रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को होने वाली अर्थशास्त्र की परीक्षा के लिए छात्रा अपने सहपाठी से किताब उधार लेने गई थी।

रात करीब साढ़े आठ बजे स्टेशन मास्टर को इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्ची के सिर व पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस के मुताबिक एक सुसाइड नोट बरामद किया गया जिसमें छात्रा ने लिखा था कि वह परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार नहीं थी और इसलिए उसने आत्महत्या करने का फैसला किया।

किशोरी के पिता ने कहा, "मेरी बेटी एक अच्छी फुटबॉल खिलाड़ी भी थी। जब वह अपने दोस्त के घर से लौट रही थी, तब ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।"

पुलिस उपनिरीक्षक पवन कुमार ने कहा, "हम उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद होने के कारण जांच कर रहे हैं। हमने आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया और घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager commits suicide under stress due to 12th board exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे