संसद में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने की तकनीक लगाई जाएगी : सिंह

By भाषा | Updated: July 14, 2021 00:32 IST2021-07-14T00:32:56+5:302021-07-14T00:32:56+5:30

Technology to prevent air-borne infection of SARS-CoV-2 will be installed in Parliament: Singh | संसद में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने की तकनीक लगाई जाएगी : सिंह

संसद में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने की तकनीक लगाई जाएगी : सिंह

नयी दिल्ली, 13 जुलाई विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सेंट्रल हॉल, लोकसभा चैंबर और समितियों के दो कक्षों में सार्स-सीओवी-2 के हवा से संक्रमण को रोकने के लिए एक यूवी-सी प्रौद्योगिकी लगाई जाएगी।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संबद्ध वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ) ने इस तकनीक का विकास किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मंत्री ने बताया कि शुरुआत में सेंट्रल हॉल, लोकसभा चैंबर और समितियों के कक्ष संख्या 62 और 63 में इस तकनीक को लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Technology to prevent air-borne infection of SARS-CoV-2 will be installed in Parliament: Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे