शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मायावती से मुलाकात की
By भाषा | Updated: July 30, 2021 22:48 IST2021-07-30T22:48:05+5:302021-07-30T22:48:05+5:30

शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मायावती से मुलाकात की
लखनऊ, 30 जुलाई वित्तविहीन प्रबन्धक एवं शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती से मुलाकात की।
बसपा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर व इनकी सभी मांगों को सुनने के बाद पार्टी अध्यक्ष मायावती ने उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लिया और कहा कि बसपा की सरकार बनने पर एक आयोग गठित किया जायेगा तथा इनकी सभी जायज मांगों का स्थायी हल निकाला जायेगा।
बयान में कहा गया कि खासतौर पर जो पात्र शिक्षक एवं कर्मचारी इन स्कूलों में कार्य करते हैं उन्हें सम्मानजनक मानदेय की व्यवस्था की जायेगी तथा इनकी सेवा नियमावली भी बनायी जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।