छात्रा के साथ कुछ साल पहले छेड़खानी करने का आरोपी अध्यापक निलंबित

By भाषा | Updated: October 26, 2021 21:24 IST2021-10-26T21:24:31+5:302021-10-26T21:24:31+5:30

Teacher suspended for molesting girl student a few years ago | छात्रा के साथ कुछ साल पहले छेड़खानी करने का आरोपी अध्यापक निलंबित

छात्रा के साथ कुछ साल पहले छेड़खानी करने का आरोपी अध्यापक निलंबित

जयपुर, 26 अक्टूबर जयपुर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल ने कुछ साल पहले छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़खानी करने वाले अध्यापक को निलंबित कर दिया है, वहीं छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सेंट जेवियर्स स्कूल प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद अध्यापक मेलविन केस्टिलिनो को निलंबित कर दिया है और इसकी आंतरिक जांच कराने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला लिया है।

स्कूल प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, ‘‘अध्यापक के खिलाफ आरोप गंभीर प्रवृत्ति के हैं। यह सेवा नियमों के विरूद्ध है। शिकायत के आधार पर आपको (अध्यापक) जांच लंबित रहने तक निलंबित किया जाता है। मामले की जांच के लिये एक तथ्याण्वेषी समिति का गठन किया जायेगा।’’

गौरतलब है कि पीड़ित छात्रा ने पिछले शनिवार को पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हरेन्द्र महावर से मुलाकात कर अध्यापक के खिलाफ शिकायत की थी। सोमवार को इस संबंध में अशोक नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि अध्यापक मेलविन केस्टिलिनो ने 2018-19 में छात्रा के साथ छेड़खानी की थी, लेकिन वह उस वक्त शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। उन्होंने बताया कि हाल ही में स्कूली छात्रा को अश्लील संदेश भेजने को लेकर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने और उसकी गिरफ्तारी के बाद छात्रा ने हिम्मत जुटायी और शिकायत की।

अशोक नगर थान के एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर केस्टिलिनो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 में मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teacher suspended for molesting girl student a few years ago

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे