मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 मई मुजफ्फरनगर जिले में एक शिक्षक को छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म करने और इस घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के एक इलाके में हुई और आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार शिक्षक ने वीडियो का इस्तेमाल छात्रा को ब्लैकमेल करने के लिए किया और कहा कि अगर वह उसकी यौन इच्छाओं की पूर्ति नहीं करती है तो वह इस वीडियो का प्रसार कर देगा।
जिले में यौन उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। जकरोली पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने आठ वर्षीय एक बच्चे का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया।
थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वह अभी फरार है।
बच्चे के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि नाबालिग अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी आरोपी उसे गन्ने के खेत में ले गया और उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया।
बच्चे को घायल स्थिति में चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी ने बच्चे को इस घटना का किसी से भी जिक्र करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।