आंध्र प्रदेश में तेदेपा नेता के काफिले पर हमला

By भाषा | Updated: December 11, 2020 20:59 IST2020-12-11T20:59:31+5:302020-12-11T20:59:31+5:30

TDP leader's convoy attacked in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में तेदेपा नेता के काफिले पर हमला

आंध्र प्रदेश में तेदेपा नेता के काफिले पर हमला

अमरावती, 11 दिसंबर आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चित्तूर जिले में तेदेपा के नेताओं के काफिले पर कथित तौर पर हमला किया, जिसमें एक नेता के सिर में चोट आई और चार कारें क्षतिग्रस्त हो गई।

विपक्षी पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी है।

हिंसा को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे कुछ मीडियाकर्मियों पर भी हमला किया गया और तेलुगु टीवी चैनलों के संवाददाताओं के कैमरे व फोन तोड़ दिए गए। इसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।

तेदेपा महासचिव एन किशोर कुमार रेड्डी की अगुवाई में पार्टी नेता घटनास्थल पर धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और कार्यकर्ताओं को तितर बितर किया।

किशोर कुमार रेड्डी पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी के छोटे भाई हैं।

तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने किशोर तथा अन्य नेताओं से फोन पर बात कर घटना के बारे में जानकारी ली।

यह घटना अंगाल्लू क्रॉसरोड्स पर तब हुई जब तेदेपा के नेता बी कोठकोटा गांव से लौट रहे थे जहां वे पार्टी के एक कार्यकर्ता के निधन के बाद परिवार को सांत्वना देने गए थे।

तेदेपा के प्रदेश प्रमुख के अचन्नायडू ने आरोप लगाया कि जब गाड़ियां अंगाल्लू पहुंची तो वाईएसआरसी के करीब 200 कार्यकर्ताओं ने अचानक पथराव शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि पथराव में किशोर रेड्डी और पार्टी के कोडपा जिले के प्रमुख श्रीनिवासुलू रेड्डी की कार समेत चार गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया।

उन्होंने बताया कि पथराव में वरिष्ठ नेता आर मधुबाबू को सिर में चोट आई है जबकि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं।

एक बयान में चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि तेदेपा नेताओं पर हमला वाई एस जगन मोहन रेड्डी के "फांसीवादी शासन" को दिखाता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून का शासन नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

चित्तूर के पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी तत्काल प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TDP leader's convoy attacked in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे