उच्चतम न्यायालय में फर्जी पांडुलिपि के जिक्र की जांच करेगा टीडीबी

By भाषा | Updated: October 8, 2021 13:20 IST2021-10-08T13:20:29+5:302021-10-08T13:20:29+5:30

TDB to probe mention of fake manuscript in Supreme Court | उच्चतम न्यायालय में फर्जी पांडुलिपि के जिक्र की जांच करेगा टीडीबी

उच्चतम न्यायालय में फर्जी पांडुलिपि के जिक्र की जांच करेगा टीडीबी

तिरुवनंतपुरम, आठ अक्टूबर त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष एन वासु ने शुक्रवार को कहा कि मंदिर की शीर्ष संस्था इस बात की जांच करेगी कि क्या उच्चतम न्यायालय में दाखिल सबरीमला मामले से संबंधित किसी दस्तावेज में फर्जी पांडुलिपि का जिक्र है या नहीं।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर सबरीमला की परंपराओं के संबंध में विवादास्पद ‘चेम्बोला’ (एक पांडुलिपि) को सबूत के रूप में शीर्ष अदालत में प्रस्तुत किया गया था और ऐसा कोई आधिकारिक रिकॉर्ड भी नहीं है, जो इसकी पुष्टि करता हो।

उन्होंने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘ त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं है। मैंने यह जांच करने के निर्देश दिए हैं कि क्या अदालत में दाखिल किए गए किसी दस्तावेज में चेम्बोला का जिक्र है या नहीं।’’

वासु ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा विपक्ष के उस आरोप को खारिज करने के कुछ दिनों बाद यह बयान दिया, जिसमें कहा गया था कि विजयन सरकार ने सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे के दौरान लोगों को ठगने के लिए मनगढ़ंत पांडुलिपि का इस्तेमाल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TDB to probe mention of fake manuscript in Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे