चंडीगढ़, 18 नवंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मवेशियों की तस्करी और उनके वध को रोकने के प्रयास के तहत बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए प्रत्येक जिले में 11 सदस्यीय एक कार्यबल गठित किया जाए।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस कार्यबल में सरकारी और गैर सरकारी सदस्य शामिल होंगे।
एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार इसमें पुलिस, पशुपालन विभाग और शहरी स्थानीय निकाय के विभागों के अलावा हरियाणा गौ सेवा आयोग, गौरक्षक समितियों और गौ सेवकों के पांच सदस्य शामिल होंगे।
हरियाणा गौ सेवा आयोग की एक बैठक में खट्टर ने कहा, ‘‘इस कार्यबल को गठित करने का उदेश्य पशुओं की तस्करी और उनके वध से संबंधित सूचनाएं स्थानीय आधार पर एकत्र करना है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।