बलात्कार के मामले में तांत्रिक को उम्रकैद की सजा

By भाषा | Updated: November 11, 2020 12:49 IST2020-11-11T12:49:57+5:302020-11-11T12:49:57+5:30

Tantrik sentenced to life imprisonment in rape case | बलात्कार के मामले में तांत्रिक को उम्रकैद की सजा

बलात्कार के मामले में तांत्रिक को उम्रकैद की सजा

ललितपुर (उप्र), 11 नवंबर ललितपुर जिले की एक अदालत ने एक तांत्रिक को झाड़-फूंक के बहाने एक दलित महिला से बलात्कार करने के ढाई साल पुराने मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है और उस पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।

सहायक लोक अभियोजक (एडीजीसी) लखनलाल ने बुधवार को बताया, "अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एससी-एसटी) के न्यायाधीश जगदीश कुमार की अदालत ने झाड़-फूंक करने के बहाने एक दलित महिला से बलात्कार करने के मामले में दोषी पाए गए तालबेहट थाना क्षेत्र के तांत्रिक राहुल प्रजापति को मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है और उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।"

एडीजीसी ने बताया कि सात जून 2018 की रात महिला का बलात्कार किया गया था।

उन्होंने बताया, "पीड़िता की तबीयत खराब रहती थी। तांत्रिक राहुल प्रजापति तंत्र विद्या से पीड़िता को ठीक करने के बहाने उसे रात में टेकरी ढाबा के पास एकांत जगह ले गया और उसका बलात्कार किया । तांत्रिक घटना के बाद हुई गिरफ्तारी से ही जेल में बंद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tantrik sentenced to life imprisonment in rape case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे