तमिलनाडु: खनन स्थल पर पत्थरों के ढेर के तले दबकर मजदूर की मौत

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:17 IST2021-02-04T17:17:53+5:302021-02-04T17:17:53+5:30

Tamil Nadu: Worker dies under a pile of stones at a mining site | तमिलनाडु: खनन स्थल पर पत्थरों के ढेर के तले दबकर मजदूर की मौत

तमिलनाडु: खनन स्थल पर पत्थरों के ढेर के तले दबकर मजदूर की मौत

कांचीपुरम, चार फरवरी तमिलनाडु के कांचीपुरम के पास उथिरामेरुर स्थित एक गांव में बृहस्पतिवार को एक खनन स्थल पर पत्थरों के ढेर के तले दबकर एक मजदूर की दबकर मौत हो गई जबकि दो अन्य घालय हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी मगेश्वरी रविकुमार ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह यह दुर्घटना हुई और उस समय मौके पर कुल 11 लोग मौजूद थे। हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुरुआती जांच के आधार पर उन्होंने कहा कि आठ अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।

हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान मणिकंदन के रूप में हुई। घायलों को चेंगलपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच शुरू की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Worker dies under a pile of stones at a mining site

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे