अनलॉक-1: अब बाल कटवाने के बाद आपको देनी पड़ सकती ये जानकारी, जानिए पूरा मामला
By अजीत कुमार सिंह | Updated: June 3, 2020 15:03 IST2020-06-03T15:03:04+5:302020-06-03T15:03:04+5:30
ब्यूटी पार्लर और सैलून में अब आपको अपना आधार नंबर फोन नंबर और पता बताना होगा. 1 जून से शुरू हुए अनलॉक 1 में कई रियायतें दी गयी हैं.

यह बदलाव लोगों की राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय आवाजाही में ढील के बाद किया गया है. (Photo ANI)
चेन्नईः चेन्नई में सैलून, ब्यूटी पार्लर दोबारा खुल गये हैं. लेकिन इन सैलून पार्लर में बाल कटवाना और अन्य सेवाएं लेना अब पहले की तरह नहीं होगा.
इन ब्यूटी पार्लर और सैलून में अब आपको अपना आधार नंबर फोन नंबर और पता बताना होगा. 1 जून से शुरू हुए अनलॉक 1 में कई रियायतें दी गयी हैं. इसमें राज्यों को अपनी तरफ कई नियम बनाने और व्यापार करने की छूट दी गयी थी. अनलॉक1 शुरू होते ही दो महीने से अधिक वक्त से घरों में कैद लोग बाहर निकल कर बाल कटवाने और ब्यूटी सर्विसेज़ लेने के सैलून पहुंच रहे हैं.
तमिलनाडु कन्फर्म कोरोना केसेज़ के मामले में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर हैं. तमिलनाडु में कोरोना वायरस से 23495 तक पहुंच गयी है. इस वक्त भी तमुलनाडु में 10141 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जब कि अब तक 13170 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 184 लोगों की मौत हुई है.
तमुलवाडु में चेन्नई एवं तीन अन्य जिलों को छोड़कर लॉकडाउन के 68 दिनों के बाद सीमित संख्या में 1 जून से सरकारी बसों का परिचालन शुरू हुआ. चेन्नई में पहली बार ऑटोरिक्शा सड़कों पर उतरे जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में 23 मई को ही ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति दे दी गई थी. राज्य सरकार ने सरकार ने बसों की क्षमता के अनुपात में 60 प्रतिशत यात्रियों को ले जाने की अनुमति दी है. तमिलनाडु सरकार ने सार्वजनिक परिवहन के लिए राज्य को आठ जोन में बांटा है.
तमिलनाडु सरकार ने 31 मई को कोरोना वायरस की जांच के लिए तय गाइडलाइन्स में बदलाव किया था. यह बदलाव लोगों की राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय आवाजाही में ढील के बाद किया गया है. तमिलनाडु सरकार ने 31 मई को सार्वजनिक परिवहन बहाल करने सहित कई ढील के साथ राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया.
इनपुट भाषा
